देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि इस बार देश में मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून इस बार 20 मई के बाद कभी भी केरल में दस्तक दे देगा। देश में सामान्य तौर पर मानसून की शुरुआत केरल में 1 जून से होती है। मौसम विभाग ने मानसून के जल्द आगमन के संकेत लेटेस्ट विस्तारित रेंज पूर्वानुमान (ईआरएफ) से दिए हैं। इसे पुणे स्थित आईआईटीएम में विकसित मल्टी-मॉडल एक्सटेंडेड रेंज प्रेडिक्शन सिस्टम का उपयोग करके तैयार किया गया है।




मानसून की शुरुआत 20 मई के बाद कभी भी
आईआईटीएम के एक टॉप एक्सपर्ट ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि मई 5 से एक जून की चार सप्ताह की विस्तारित अवधि के पूर्वानुमान के अनुसार, केरल में मानसून की शुरुआत 20 मई के बाद कभी भी हो सकती है। पिछले ईआरएफ में भी 19-25 मई की अवधि थी। यह 28 अप्रैल को जारी किया गया था। एक्सपर्ट के अनुसार इस बार केरल में वर्षा गतिविधि में बढ़ोतरी होने के संकेत मिल रहे हैं। यदि अगले सप्ताह भी ईआरएफ 20 मई के बाद केरल में इसी तरह की स्थिति दिखाता है, तो यह कहा जा सकता है कि तटीय राज्य में मानसून की दस्तक समय से पहले हो सकती है